Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरदा संदलपुर रेल लाइन का अशासकीय संकल्प म.प्र विधानसभा से सर्वानुमति से हुआ पारित

हरदा। हरदा विधानसभा के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने एवं खातेगांव विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा द्वारा स्वीकृत जबलपुर-इंदौर व्हाया बुदनी रेल्वे लाईन में हरदा से संदलपुर (जिला देवास) लाईन जोड़ने के लिए अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया था जिसे मध्यप्रदेश विधानसभा ने सर्वानुमति से पारित कर केन्द्र सरकार को भेज दिया है ।

हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा विधानसभा में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करते हुए विधानसभा को बताया कि हरदा जिला मुख्यालय के रेल्वे स्टेशन से मात्र 30 कि.मी. दूर संदलपुर से होकर यह रेल लाईन निकल रही है। इसमें जुड़ने से हरदा सहित अन्य आस पास के जिले और तहसीलों को फायदा होगा। इंदौर से सीधे कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, सोमनाथ आदि से यात्रियों का सीधा जुड़ाव हो जायेगा। 30 कि.मी. के मार्ग में नर्मदा नदी पर मात्र 01 पुल बनाना होगा। उक्त रेल्वे लाईन जुड़ जाने से हरदा शहर व आसपास की तहसीलों के अधिवक्ताओं को इंदौर हाईकोर्ट आना जाना, आसपास की तहसीलों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षण संस्थान इंदौर में अध्ययन करने, व्यापारियों को अपने व्यवसाय इंदौर के मुख्य व्यवसायिक केन्द्र से जुड़ने व किसानों को अपनी फसल की उपज इंदौर शहर की बड़ी मण्डियों में पहुंचाने में सुविधा होगी।

हरदा विधानसभा के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने एवं खातेगांव विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा के अशासकीय संकल्प पर मध्यप्रदेश विधानसभा ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि स्वीकृत जबलपुर-इंदौर व्हाया बुदनी रेल्वे लाईन में हरदा से संदलपुर (जिला देवास) लाईन जोड़ी जाये। उक्त जानकारी लगने पर क्षेत्र वासियों ने दोनों विधायकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । गौरतलब है कि हरदा की जनता के साथ में हरदा संदलपुर रेलवे लाइन के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन भी सक्रीय रूप से लगा हुआ है ओर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उक्त मामले को जोर-शोर से उठा रहा है, जिसका परिणाम यह है कि दोनों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने भी सदन में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ