भोपाल। आज मध्यप्रदेश में दो अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर पटवारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पहले मामले में जहां ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी जमीन का नामांतरण करने की एवज में दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया तो दूसरे मामले में सागर लोकायुक्त ने मकान के रास्ते का अतिक्रमण खुलवाने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा है ।
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद जी के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर संभाग योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई सागर की ट्रेप कार्यवाही को आज ट्रैप दिनांक 08-01-2025आवेदिका- रामसखी पटैल निवासी अभाना तहसील दमोह जिला दमोह की शिकायत पर आरोपी गीतेश दुबे पटवारी हल्का अभाना तहसील दमोह जिला दमोह घटनास्थल ग्राम पंचायत भवन, ग्राम पंचायत अभाना तहसील दमोह जिला दमोह सै रिश्वत राशि 20000/- रुपये लेते पकड़ा है । आवेदिका राम सखी पटैल निवासी अभाना के पैतृक मकान के जाने का रास्ता खुलवाने के ऐवज में पटवारी गीतेश दुबे द्वारा 30000 रूपए की रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर में की गई शिकायत का सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई गई सत्यापन उपरांत आज दिनांक को ट्रेप की कार्रवाई की गई जिसके दौरान आरोपी पटवारी गीतेश दुबे को 20,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए आज दिनांक 08/01/25 को रंगे हाथों पकड़ा गया। ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह एवं ट्रेप दल सदस्य, निरीक्षक रंजीत सिंह आरक्षक सुरेंद्र सिंह,राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक गोल्डी पासी , आदेश तिवारी, चालक मदन एवं दो स्वतंत्र पंचसाक्षी रहे ।
दूसरे मामले में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश मिश्रा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने सुनील पुत्र गोपाल शर्मा पटवारी हल्का नंबर 33 मौजा सिहोनिया तहसील अंबाह जिला मुरैना को दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।पटवारी सुनील शर्मा ने फरियादी राम मोहन पुत्र मुंशी सिंह गुर्जर निवासी ग्राम खेतोडो गोहद जिला भिंड से ग्राम खुड़ी में खरीदी गई जमीन का नामांतरण करने की एवज में 8 हजार की रिश्वत मांगी थी। बुधवार को जैसे ही राम मोहन ने पटवारी सुनील शर्मा को रिश्वत की दो हजार की रकम दी, लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया। ट्रैपिंग करने वाली टीम में डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह, निरीक्षक बृजमोहन नरवरिया, अंजली शर्मा शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ