भोपाल। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का है जहां तहसीलदार के रीडर को लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रीडर नामांतरण खारिज करने के एवज में ये रिश्वत ले रहा था।
रिश्वत में मांगे थे 50 हजार रुपए
रतलाम जिले के नामली ठप्पा तहसील कार्यालय के रीडर प्रकाश पलासिया को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने गुरुवार को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर रीडर प्रकाश पलासिया ने पंचेल के रहने वाले गणपत हाड़ा से जमीन नामांतरण के लिए तहसीलदार के नाम पर 50 हजार रूपए की रिश्वत मांग की थी बाद में बातचीत 40 हजार रूपए में सौदा तय हुआ जिसमें से 5 हजार रुपए फरियादी गणपत ने पहले ही रिश्वतखोर को दे दिए थे।
उज्जैन लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथों पकड़ा
फरियादी गणपत हाड़ा ने 27 दिसंबर को 2024 उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर गुरुवार को रिश्वत के 15 हजार रूपए देने के लिए फरियादी को रिश्वतखोर रीडर के पास भेजा। जैसे ही रिश्वतखोर रीडर प्रकाश पलासिया ने रिश्वत के 15 हजार रुपए लिए तो उसे लोकायुक्त की टीम ने रंगहाथों धरदबोचा।रिश्वतखोर रीडर प्रकाश पलासिया के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
0 टिप्पणियाँ