हरदा । नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त के जी तिवारी ने गुरुवार शाम को टिमरनी नगर स्थित रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे के शौचालय और स्नान घर की साफ-सफाई कराने तथा स्नान घर में गीजर लगवा कर रेन बसेरे में आने वाले मुसाफिरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी टिमरनी को दिए। कमिश्नर श्री तिवारी ने निरीक्षण के दौरान एस डी एम महेश बडोले और सीएमओ किरण राहंगडाले को निर्देश दिए कि शीत ऋतु के दौरान टिमरनी शहर में रात्रि में अधिक संख्या में अलाव जलाए जाएं ।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रि में पेट्रोलिंग करें और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल परिसर में जो भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ पाया जाए, उसे रेन बसेरे में शिफ्ट करवाएं ।कमिश्नर श्री तिवारी ने रेन बसेरे में रुकने वाले यात्रियों के पंजीयन संबंधी रजिस्टर भी देखा, और वहां आने वाले मुसाफिरों के लिए रजाई गद्दे की व्यवस्था का भी जायजा लिया और बिस्तर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि रेन बसेरा में आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित किया जाए।
0 टिप्पणियाँ