Hot Posts

एसडीएम को नियम का पालन करवाना महंगा पड़ा 6 कर्मचारियों को, दिनभर रहे थाने में बंद शाम को मिली जमानत

फाईल फोटो गुना । नो पॉर्किंग में खड़े होने वाली गाड़ियों पर चालान करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को एस डी एम साहिबा को नियम का पालन करवाना महंगा पड़ गया। उन्होंने एसडीएम शिवानी पांडे की गाड़ी में व्हील लॉक लगा दिया था। इस कारण ठेका कंपनी के छह कर्मचारियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

बुधवार को दिनभर पुलिस स्टेशन में रहना पड़ा। शाम को एसडीएम ने जमानत दी। जानकारी के अनुसार, सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने ठेके के संचालक और कर्मचारियों को एसडीएम पांडे ने फटकार लगाई।मंगलवार को एबी रोड पर पशुपतिनाथ मंदिर के सामने नो पार्किंग में एसडीएम की गाड़ी खाड़ी थी। टोइंग कर्मचारियों ने वाहन पर लॉक लगा दिया। वाहन चालक आया और बताया कि कार एसडीएम की है। यातायात आरक्षक ने वाहन को बिना चालान के ही छोड़ दिया।सूत्र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ