नेमावर पुल से आगे जैन मंदिर चौराहे से रास्ता 10 दिन के लिए बन्द
हरदा - SDO लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग ने लिखित में थाना नेमावर जिला देवास तथा थाना हंडिया जिला हरदा पुलिंस को लिखकर दिया है कि थाना नेमावर से जैन मंदिर चौराहे तक रोड काफी डैमेज है अंदर से पोला हो गया है, उसे सुधारने में क़रीब १० दिन लगेंगे।
इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हो इसलिए मार्ग के इस भाग को बंद करना आवश्यक है । इस कारण इस मार्ग को बंद रखने का पत्र अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग कन्नौज द्वारा थाना प्रभारी नेमावर एवं हडिया को आज दिया गया है। इसलिए सारे वाहन कन्नौज सांई तिराहे से आष्टा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि यदि जैन मंदिर चौराहे से रास्ता बंद किया जाता है तो आगे के कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता नहीं है। इसलिए यह भी समझा जा सकता है कि हंडिया से आगे का रास्ता बंद रहेगा। अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, कल दोपहर तक स्थिति क्लीयर हो सकेगी। यदि जैन मंदिर चौराहा के आगे से रास्ता बंद किया जाता है तो वाहन नेमावर ग्राम मैं अंदर से होकर थाना चौराहा तक जा सकते हैं किंतु यह स्थिति कल ही क्लियर हो पाएगी।
0 टिप्पणियाँ