भोपाल। मध्यप्रदेश की रीवा ईओडब्ल्यू ने आज कार्यवाही करते हुए सतना जिले में एक तहसीलदार के भ्रष्टचारी रीडर को जमीन के बंटवारे के प्रकरण में चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसीलदार के रीडर राकेश त्रिपाठी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। यह कार्रवाई रीवा ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार दोपहर करीब 12.30 तहसील कार्यालय में की।
उजैनी निवासी किसान नीलेश कुमार लोधी ने 3 सितंबर 2024 को पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। तहसीलदार परमसुख बंसल के रीडर राकेश त्रिपाठी ने आवेदन पर कार्रवाई के लिए किसान से 5 हजार रुपए मांगे। किसान ने इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू में की। इसके बाद रीडर को 4 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि बिरसिंहपुर तहसील में 20 दिनों के भीतर भ्रष्टाचार का दूसरा मामला है। इससे पहले 17 जनवरी को ईओडब्ल्यू ने एक आरआई को जमीन सीमांकन के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सतना सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया था। कार्रवाई ईओडब्ल्यू निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में की गई।
0 टिप्पणियाँ