Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देश के व्यापारियों ने किया आम बजट का स्वागत, केंद्र सरकार ने सुनी छोटे व्यापारी की आवाज : कैट

हरदा। आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री माननीया निर्मला सीतारमण जी ने वर्ष 2025- 26 का देश का बजट पेश किया। बजट में आम छोटे व्यापारी,किसान,युवा व महिलाओं की आवाज को प्रमुखता से सुना है।आम नागरिक को 12 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स में पूरी छूट देकर व्यापारियों व आम नागरिकों का मन जीत लिया है। आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कैट जिलाध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारी की आवाज सुनी है देश के व्यापारियों कै लिए आम बजट स्वागत योग्य है।

-:MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़,

-: स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़,

-:लोन देने के लिए कार्ड जारी होंगे

-: TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई

-: रेंट पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की गई।

-:सीनियर सिटीजंस को आईटीआर भरने की सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल,टैक्स छूट दोगुनी,ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की गई।

-:किसान के लिए उसके क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से 5 लाख,

:-टीवी और एलसीडी पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटकर 2.5% 

:- कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री,भारत में‌ बने कपड़े,और इलेक्ट्रिक कार होंगी सस्ती

-:12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूठ 

:-इंश्योरेंस सेक्टर के लिए 100% एफडीआई की मंजूरी

-: 120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू होगी,4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को मदद मिलेगी

-:IITs में टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए 10 हजार पीएम स्कॉलरशिप,

-:अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब,

 :-सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी

-:सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर की स्थापना होगी,

व्यापारियों की शीर्ष संस्था ‌कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया टेंडर्स कैट के जिलाध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि देश के व्यापारी इस बजट का स्वागत करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ