⛈️ आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की मौसम विभाग ने
सावन माह के बाद भादो के महीने में मध्यप्रदेश पर मेहरबान हुए बादलों ने किसानों और आम जनता की मुसीबत बढ़ा दी है । ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा आगामी 24 घंटे के दौरान संपूर्ण मध्यप्रदेश में सक्रिय रहने और 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ने आम जनता को दुविधा में डाल दिया है। आज मौसम केंद्र भोपाल द्वारा प्रातः 8:30 के प्रेक्षण पर आधारित मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान संपूर्ण मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय रहा है।
मौसम विभाग भोपाल द्वारा 22 अगस्त कि सुबह तक के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी जिले में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की औसत गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी किए जाने से आम जनता पशोपेश में है।
मौसम विभाग ने बताया कि शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर , इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा चंबल एवं ग्वालियर संभागो के जिलों में अनेकों स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।
0 टिप्पणियाँ