अज्ञात कारणों के चलते 30 वर्षीय विवाहिता की हुई मौत
हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र का मामला
हरदा जिले के टिमरनी थानाक्षेत्र के ग्राम पिपल्याकला में कल दिनांक 25 अगस्त को शाम के समय एक 30 वर्षीय विवाहिता की अज्ञात कारणों से मौत हो गई । जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आज शव का पीएम करवाया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टिमरनी तहसील के ग्राम पिपलिया कला में सुखराम केवट की पत्नी रेखा बाई उम्र 30 वर्ष कि कल अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई थी। उक्त जानकारी रेखा बाई के परिजनों ने आज सुबह पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया। रेखा बाई केवट के परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। इसी वजह से उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस सूक्ष्मता के साथ हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ