● तवा डेम के पांच गेट 5 फीट तक खोले
● नर्मदा के जलस्तर में होगी बढ़ोतरी
हरदा। लगातार बारिश के चलते तवा डेम का जलस्तर अपने पूर्ण भराव तक पहुंच गया। जिसके चलते तवा डेम के पांच गेट खोल कर पानी को डिस्चार्ज किया गया है। इन पांचों गेटों से 40415 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। संभाग में मौसम विभाग द्वारा लगातार वर्षा होने की जानकारी जारी की है। तवा डेम का पानी लगातार बढ़ रहा है। तवा डेम अपने जलभराव के पूर्ण स्तर से भराने पर कृषकों में खुशी है कि उन्हें गर्मी के मौसम में मूंग की फसल के लिए पानी मिल सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः लगभग 8 बजे तवा डैम के पांचों गेट 5-5 फीट तक खोले गए हैं। डेम से पानी छोड़े जाने के बाद अब नर्मदा नदी के जल स्तर में इजाफा होगा। पूर्व में बरगी डेम के गेट खोले गये थे। जिसका भी नर्मदा नदी में काफी असर पड़ा था। साथ ही जिले में हो रही झमाझम बारिश के चलते अधिकांश नदी नाले पहले से ही उफान पर है।
जानकारी के अनुसार प्रातः डेम का जल स्तर 1160.30 पर पहुंच गया था। जिसको देखते हुए डेम प्रबंधन ने पानी छोड़े जाने का निर्णय लिया। तवा डेम लबालब होने से ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। पूर्व में बारिश कम होने से किसानों को मूंग फसल को लेकर चिंता सता रही थी।
0 टिप्पणियाँ