Hot Posts

6/recent/ticker-posts

5 मरीजों ने किया कोरोना को परास्त, स्वस्थ होकर घर रवाना हुए

5 मरीजों ने किया कोरोना को परास्त, स्वस्थ होकर घर रवाना



आज कोविड केयर सेंटर टिमरनी से 05 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सभी मरीज कोरोना को परास्त कर स्वस्थ होकर घर रवाना हुए। अधिकारियों ने मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए पुष्प वर्षा की ओर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

डिस्चार्ज मरीजों मे ग्राम रहटगांव की 02 महिलाएं जिनकी उम्र 38, 35 एवं तीन पुरुष क्रमस: 17, 48 एवं 41 वर्ष को घर भेजा गया ।

इस अवसर पर BMO डॉ एम के चौरे, BPM आशीष साकल्ले, स्टाफ नर्स शोभा मानकर, पवन दमाड़े ने पुष्पवर्षा का सभी को शुभकामनाएं प्रदान कर विदा किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ