पदम विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य को हुआ कोरोना
चित्रकूट। पदम विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। तुलसी पीठ में प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि तुलसी पीठ को कंटेंटमेंट एरिया बनाया जाएगा, युवराज समेत नजदीकी लोगों का लिया जाएगा सैंपल, कांटेक्ट लिस्ट खगांली जा रही। प्रशासन द्वारा तुलसी पीठ प्रांगण को किया जाएगा सैनिटाइज, जगतगुरु को आइसोलेट किया जाएगा। कांच मंदिर को बनाया जाएगा कंटेंटमेंट एरिया, मझगवां से मेडिकल टीम रवाना।
0 टिप्पणियाँ