फिलहाल इंदौर जाने वाले चौपहिया वाहनों के लिए बंद है नर्मदा पुल ओर नेमावर का रास्ता
हरदा - इंदौर जाने बाले चौपहिया वाहनों के लिए फिलहाल नेमावर हंडिया के मध्य स्थित नर्मदा पुल बंद है। पुल पर से केवल दो पहिया वाहन निकल रहे हैं किंतु नेमावर में पुल के आगे जैन मंदिर चौराहे से थाने तक का राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होकर जगह जगह से फूट गया है जिसके चलते उक्त बायपास मार्ग पूर्णता बंद कर दिया गया है। नेमावर ग्राम में भी बाढ़ का पानी भरा होने से अभी दो पहिया ओर चौपहिया वाहन ग्राम के अंदर से होकर भी नहीं निकल सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमावर का पुल सिर्फ टू व्हीलर के लिए चालू है, फोर व्हीलर के लिए नहीं। राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग कन्नौद के एस डी ओ द्वारा मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नेमावर और हंडिया पुलिस को पत्र लिख कर जैन मंदिर चौराहा नेमावर से पुलिस थाने नेमावर तक का मार्ग आगामी 10 से 15 दिनों के लिए बंद करने का कहा गया है। भारी बरसात के चलते नेमावर में आए बाढ़ में लगातार डूबे रहने के कारण नेमावर जैन मंदिर से नेमावर थाने तक का बाईपास रोड पूरी तरह डैमेज हो चुका है ।
हालांकि नेमावर गांव से होकर पुलिस थाने चौराहे तक गाड़ियां जा सकती है किंतु नेमावर गांव में अभी वहां पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है इसलिए चौपहिया वाहन नहीं निकल सकते है। इंदौर की ओर यात्रा करने वाले यात्री दोपहर के बाद जानकारी लेकर ही रवाना हो, नेमावर मैं बाढ़ का पानी उतरने के बाद ही रास्ते की स्थिति क्लियर हो पाएगी।
0 टिप्पणियाँ