भाजपा ने सोयाबीन का मुआवजा देने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हरदा - मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ओर कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में आज भाजपा द्वारा बरसात ओर बीमारियों के चलते खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों को मुआवजा देने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबंधित अपर कलेक्टर को सौंपा।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्य्क्ष अमरसिंह मीणा के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम जिला कलेक्टर हरदा को सोयाबीन फसल का सर्वे कराने के लिए ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोयाबीन फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति एवं बीमा का लाभ किसानों को दिया जाए मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा कल ही फसल बीमा की तारीख बड़ा कर 31 अगस्त कर दी गई है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने किसानों से आव्हान करते हुए कहा कि जिन किसान भाइयों ने अभी तक बीमा नही कराया वे किसान भी शीघ्र बीमा करवा ले, जिससे उन्हें फसल बीमा का लाभ मिल सके। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसान भाइयों प्रदेश में भाजपा की सरकार है, आप लोगो को चिंता करने की जरूरत नही है, मध्यप्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है किसानों को उचित मुआवजा एवं फसल बीमा का लाभ दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में राजेश गोदारा, देवीसिंह सांखला आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ