Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंदिरा सागर बॉंध के भी खुल सकते है गेट

इंदिरा सागर बॉंध के भी खुल सकते है गेट . . . !


● एन.एच.डी.सी. ने लिखा कलेक्टरों को पत्र

गत सप्ताह मध्यप्रदेश में हुई जबरदस्त बारिश के चलते प्रदेश में स्थित सभी बॉंध लगभग अपने जल भराव के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। कुछ बॉंधों के गेट खोले जा चुके है तो कुछ खुलने को तैयार है। लगातार बरसात से नर्मदा नदी में भी काफी पानी आ चुका है। जिसके चलते इंदिरा सागर बॉंध भी लबालब भरा चुका है, इसकों देखते हुए एन.एच.डी.सी. ने कलेक्टरों को पत्र लिख कर रेडियल गेट खोले जाने की संभावना व्यक्त करते हुए सूचना दी है।

एन.एच.डी.सी. ने इंदिरा सागर डेम से लगे जिले हरदा, खण्डवा, देवास, खरगोन, बड़वानी ओर धार के कलेक्टरों को पत्र लिखकर सूचित किया है की ऊपरी नर्मदा कछार में हो रही निरंतर वर्षा एवं बारगी एवं तवा बांध द्वारा गेट खोले जाने के उपरांत इंदिरा सागर पावर स्टेशन बांध के जलाशय में जल अंर्तप्रवाह में निरंतर वृद्धि हो रही है। एनएचडीसी ने पत्र में लिखा कि दिनांक 22 अगस्त शाम 4:00 बजे की स्थिति में जलाशय का जल स्तर 258.37 मी. है। उक्त परिस्थितियों में जलाशय में आने वाले संभावित अंर्तप्रभाव को ध्यान में रखते हुए जलाशय के जलस्तर को नियंत्रण रखने बाबत अगले 24 से 48 घंटे में बांध के रेडियल गेटों के खोले जाने की संभावना है। एनएसडीसी द्वारा पत्र लिखकर यह प्राथमिक सूचना संबंधित जिला प्रशासन एवं परियोजना प्रबंधन को पूर्व चेतावनी स्वरूप प्रेषित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ