टिमरनी कांग्रेस का अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन
सोयाबीन की नष्ट फसल का मुआवजे को लेकर
टिमरनी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के किसानों ने खरीफ की फसल सोयाबीन मैं पीला मोजक बीमारी लगने के चलते हुए नुकसान का अति शीघ्र सर्वे कराकर हर किसान को बीमा और राहत राशि देने मंगलवार को बस स्टैंड चौराहे से लेकर तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन टिमरनी एसडीएम को दिया सौंपा।
उक्त जानकारी देते हुए टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी युवा नेता अभिजीत शाह ने कहा कि किसानों की फसल बीमारियों ओर बरसात के कारण नष्ट हो गई है, सरकार को तत्काल सर्वे करके किसानों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों का पिछले साल का भी 75% मुआवजा स्वीकृत होने के बाद बाकी है उसे भी शीघ्र किसानों को भुगतान किया जावे। भाजपा द्वारा किसानों के फसल सर्वे की मांग पर अभिजीत शाह ने कहा कि अपने को किसान हितैषी बताने वाली भाजपा ढोंग कर रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है, कृषि मंत्री हरदा जिले के है ओर भाजपा के नेता सर्वे की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को दे रहे है। यह सब एक दिखावा है।
ब्लॉक कांग्रेसी के द्वारा टिमरनी एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए बस स्टैंड चौराहे से अर्धनग्न होकर रैली की शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता श्री शाह ने कहा कि किसानों को उनका वाजिब हक नहीं मिलने पर कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन के दौरान क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल जायसवाल,सुभाष जायसवाल, ओम सोलंकी, बबिल बांके, राजेन्द्र जेन, शैलेन्द्र वर्मा, विक्रम राजपूत के साथ सैकडों की तादाद में किसान उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ