दो वार्ड में घूम कर निगम की टीम ने दी पान की दुकान वालों को चेतावनी
इंदौर । इंदौर नगर निगम की टीम के द्वारा दो वार्ड में घूम कर पान की दुकान वालों को चेतावनी दी गई है। इन दुकान के संचालकों को कहा गया है कि यदि आपकी दुकान के सामने लाल निशान मिल गया तो आपको ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि निगम के जोन क्रमांक 17 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 18 और 19 में निगम के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत निगम के स्वच्छता विभाग एवं एचएमएस की टीम के द्वारा पान की दुकानों पर जाकर जागरूकता लाने का काम किया गया। इस टीम के द्वारा सभी दुकानदारों व ठेले वालों को समझाइश दी गई कि कोई भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करे और अपनी दुकान के आस पास साफ सफाई बनाए रखें और दुकान के सामने दो डस्टबिन का उपयोग करे। दुकान से निकलने वाले कचरा को डोर टू डोर वाहन में ही डाले। उसे कहीं खाली प्लाट, नाले किनारे, लीटर बिन, या कोई अन्य जगहों पर ना फेंके । अगर आप कचरा फेंकते हुए पाए जाते है तो आप पर कार्यवाही की जाएगी ।
इस दौरान टीम के द्वारा पान की दुकान पर जाकर रेड स्पॉट के बारे में बताया गया। दुकान संचालकों से कहा गया है कि वह अपनी दुकान के बाहर एक पीक दान रखे जिसमें रेती डाल कर रखें । इस डस्टबीन में पीक दान लिख दें और सभी ग्राहकों को जो पान खाते हैं डस्टबीन में पीक दान करने के लिए बोले। अगर आपके दुकान के सामने रेड स्पॉट पाया जाता है तो आपके ऊपर 5000 तक का स्पॉट फाइन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ