जैन समाज अहिंसा परमोधर्म: पर चलने वाला समाज, विधानसभा क्षेत्र में शांति के लिए कार्य करता रहूंगा : विधायक डॉ दोगने
हरदा : जैन समाज भगवान महावीर के उपदेशों अहिंसा परमोधर्म: तथा जीयो ओर जीने दो पर चलने वाला समाज है जो सभी समाज ओर वर्ग के लिए एक उदाहरण है । उक्त उद्गार हरदा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने श्री दिगम्बर जैन समाज के सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किये। विधायक डॉ दोगने ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शांति के लिए कार्य करता रहूंगा, मेरे कार्यकाल में क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, ना ही कोई किसी को परेशान करें इसका विशेष ध्यान रखता हूं । आप सभी के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र का विकास कर हर समाज, वर्ग की उन्नति के लिए कार्य करता रहूंगा ।
गौरतलब है कि हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा नगर के वार्ड क्र. 07 गढीपुरा में जैन समाज के मंदिर के पीछे जैन समाज की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराये जाने हेतु विधायक निधि से दस लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसका भूमि पूजन आज बुधवार को हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया। जैन समाज को मिली उक्त सौगात के लिए समस्त सामाजिक लोगों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष पूर्व न.पा. अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष विशाल जैन, प्रदीप अजमेरा, राजीव जैन, राहुल जैन, संजय जैन, पूनमचंद जैन, सतीश सिंघई, संजय बजाज, प्रदीप जैन, आकाश लहरी, सचिन सिंघई, सरगम जैन, मनोज जैन, पूर्व न.पा. अध्यक्ष साधना जैन, शकुंतला जैन, साधना राजीव जैन, संध्या बजाज, ऊषा जैन सहित समस्त सामाजिक लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ