भोपाल। मध्यप्रदेश में अधिकारियों के काम ही निराले है एक नायब तहसीलदार ने रिश्वतखोरी के लिए चपरासी को ही अपना रिडर (बाबू) बना दिया। मामला रीवा जिले की गुढ़ तहसील का है जहां लोकायुक्त पुलिस रीवा ने कार्यवाई करते हुए नायब तहसीलदार का बाबू ओर कोटवार 35 हजार रूपये लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 11.11.24 को आवेदक- संदीप पांडेय पता- ग्राम गुढ़ तहसील गुढ़ जिला रीवा के आरोपी 1.पुष्पेंद्र मिश्रा मूल पद भृत्य,कार्यभार रीडर नायब तहसीलदार कार्यालय तहसील गुढ़ जिला रीवा एवं 2. बुद्ध सेन साहू ग्राम कोटवार को जमीन के नामांतरण के लिए ट्रेप रिश्वत राशि -35000 रु घटना स्थल - नायब तहसीलदार कार्यालय गुढ़ जिला रीवा से रंगेहाथों गिरफ्तार किया है । ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक जियाउल हक के साथ ट्रेप दल के सदस्य डीएसपी प्रमेन्द्र कुमार सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही। कार्यवाही जारी है, समाचार लगातार अपडेट किया जा रहा है ....
0 टिप्पणियाँ