हरदा। कर्तव्यों के प्रति उदासीनता तथा जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार के आरोपों के आधार पर नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त के. जी. तिवारी ने कलेक्टर आदित्य सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रवण गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला हरदा रहेगा, तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। जारी आदेश के मुताबिक एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी. श्री गुप्ता के निलंबन की यह कार्यवाही "कर्तव्यों के प्रति उदासीनता तथा जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार" के आरोपों के आधार पर की गई है ।
उल्लेखनीय है कि, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एसके गुप्ता ने जिले ग्राम सुखरास के एक ग्रामीण के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को लेकर मोबाइल पर चर्चा की थी। जिसमें उन्होंने ग्राम के सरपंच अनिल पुनासे और जनपद सीईओ को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे लेकर जिले के सरपंच और सचिवों ने एसडीओ गुप्ता पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
0 टिप्पणियाँ