हरदा । दिनांक 26 नवंबर 2024 को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुर्जर द्वारा पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ पत्रकार संघ हरदा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। घटना के अनुसार, दैनिक स्वतंत्र समय के जिला ब्यूरो पत्रकार शाहरुख बाबा जुआ खेलते हुए पकड़े गए 12 लोगों की खबर संकलन के लिए सिटी कोतवाली पहुंचे थे। इस दौरान थाना प्रभारी ने पत्रकार के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हुए उन्हें थाने के अंदर आने से मना कर दिया और बाहर निकलने को कहा।
थाना प्रभारी के इस व्यवहार ने जिले के पत्रकारों में असंतोष और आक्रोश पैदा कर दिया है। वरिष्ठ पत्रकार डी.एच. चौहान ने इसे निंदनीय घटना बताते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकारों के बीच सकारात्मक सहयोग का रिश्ता होना चाहिए, लेकिन ऐसे व्यवहार से यह संबंध प्रभावित होता है।
पत्रकार संघ ने मांग की है कि थाना प्रभारी अनिल गुर्जर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि पत्रकारों के मान-सम्मान और स्वतंत्र कार्य में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। पत्रकार संघ ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा के खिलाफ बताते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देते समय वरिष्ठ पत्रकार डी.एच. चौहान, रामविलास कैरवार, अब्दुल समद, स्वदेश गंगवाल, अतुल मालवीय, शलीम शाह, अर्जुन देवड़ा, कपिल घाटे, प्रमोद सोमानी, मोहन गुर्जर, शाहरुख बाबा, जुबेर खान, सौरभ औसले, सुनील राठौर, लौकेश जाट, अमजद मंसूरी, गोपाल शुक्ला, कार्तिक ओनकर, वसीम खान सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ