Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऋण देने का लालच देकर 34 लाख की ठगी के 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरदा जिले का मामला...

हरदा । पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे द्वारा एक साल से लंबित अपराध निराकरण के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा अर्चना शर्मा एवं थाना प्रभारी निरी अमित भावसार के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा मुद्रा लोन देने का लालच देकर धोखाधडी के प्रकरण में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।

मामाले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05/01/2023 को फरियादी जमनाप्रसाद गौर पिता रामशंकर गौर निवासी ग्राम रेलवा ने रिपोर्ट किया की मेरे द्वारा गुगल पर मुद्र लोन सर्च किया संपर्क मबाईल नम्बर पर काल किया कालर द्वारा समय समय पर फीस के नाम पर रुपये मांगने गए रुपयो को अलग अलग खाता नम्बरो पर कुल 34 लाख रुपये की ठगी हुई रिपोर्ट अपराध क्र 06/2023 धारा 420,467,468,470,471 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

विवेचना के दौरान अज्ञात आरिपियों द्वारा विभिन्न नम्बरोसे काल किया गया एवं फरियादे से अलग अलग फर्जी खातो में रुपये ट्रांसफर की गई जिनकी जानकारी सायवर सेल व विभिन्न बैंको से जानकारी प्राप्त की गई प्राप्त जानकारी का विशलेषण कर संदेही की लोकेशन दिल्ली व जिला सतारा महाराष्ट्र प्राप्त होने पर पुलिस अक्षीक्षक हरद द्वारा टीम गठित कर जिला संताता महाराष्ट्र रवाना किया जहाँ से संदेही आरोपी संजीव उर्फ विष्णु पिता मुनेश सिंह चौहान उम्र 22 साल निवासी छिबरा महू थाना छिबरा महू जिला कन्नौज (उत्तरप्रदेश) को दिनांक 18/12/24 को गिरफ्तार कर मेमोरंडम लिया गया जिसने बताया की सन 2022 में मेरे गांव के विकाश व फैजान के साथ मिल कर लोगो से आधार कार्ड व पेन कार्ड लेकर फर्जी सिम बनावाना तथा लोगो के नाम से फर्जी खाता खुलवा कर दिल्ली के आशिब शर्मा को देना तथा आशिब शर्मा द्वारा अपने काल सेंटर महावीर इंकलेब दिल्ली से कस्टूमरो को काल कर लोन दिलाने व नौकरी दिलाने का लालच देकर काल करना एवं उनका ओटीपी नम्बर लेकर रुपये फर्जी बैंक खातो मे डलवा कर निकालना बताया एवं हरदा जिले के ग्राम रेलवा के जमना प्रसाद गौर को मुद्र लोन का लालच देकर 34 लाख रुपये फर्जी खातों में डलवाना बताया ।

आरोपी आशिब शर्मा के काल सेंटर जो महावीर इंकलेब के गली नम्बर 7 दिल्ली पर रेड किया आरोपी आशिब शर्मा फरार था उसके काल सेंटर से 8 नग मानीटर 8 नग सीपीयु 2 नग हेडफोन, 8 कीबोर्ड, 8 माउस, 2 नग इंटरनेट राउटर, 2 नग नेट बूस्टर, केबल बायर लेपटाप एवं 10 कीपेड मोबाईल व फर्जी सिम व सिमे के रेपर मिले जिन्हे मोके पर जप्त कर आरोपी के सांथियों की तलाश की गई आरोपी विकाश पिता मोहरसिहं जाटव उम्र 22 साल एवं आरोपी फैजान पिता नसरुद्दी मुसलमान उम्र 19 साल दोनो निवासी छिबरा महू थाना छिबरा महू जिला कन्नोज उत्तर प्रदेश को दिनांक 26/12/24 गिरफ्तार कर मोमोरंडम लिया गया उन्होने भी फर्जी सिम व फर्जी बैंक खाते दिल्ली में आशिव शर्मा को देना बताया दोनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया आरोपी आशिब शर्मा महावीर इंकलेब के गली नम्बर 7 दिल्ली एवं कौशल यादव गुरसहायगंज उत्तर प्रदेश की तलाश जारी है।

महत्वपूर्ण भूमिका - थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, उनि उमेष ठाकुर, उनि मनीष चौधरी, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर 397 विजेन्द्र तोमर, आर. 305 कमलेश कि रही।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ