हरदा। आज जिला कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दर्ज की गई झूठी एफआईआर के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला दहन कर उनके बयान की कड़ी निंदा की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा, “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं। उन्हें मानने वाले हम सभी के लिए वे भगवान समान हैं। अमित शाह द्वारा उनके प्रति की गई टिप्पणी न केवल अपमानजनक है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है। ऐसे में अमित शाह को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी जी पर की गई झूठी एफआईआर की गई हैं वह न्यायपूर्ण नहीं हैं जिसके विरोध में आज हमने यह प्रदर्शन किया है। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा और देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब के सम्मान के लिए हमेशा दृढ़ता से खड़ी रहेगी।विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह माफी मांगों, जय भीम के नारे से जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान भूपेश पटेल, आदित्य गार्गव, गोविंद व्यास, गगन अग्रवाल, अमर रोचलानी, संजय अग्रवाल, मुन्ना पटेल, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, कमल बास्ट, विक्की अली, कृष्णा विश्नोई, शशांक विश्नोई, मुजाहिद अली, रमेश सोनकर, संजय दिशोरे, गोरेलाल सीसोदिया, संजय दिशोरे, मुकेश कलवानिया, कैलाश पटेल, सुनील गीते, प्रवीण जायसवाल, नितिन पटेल, रामअवतार गौर, विशाल बघेल, सगीर पटेल, संजय पाण्डेय सहित पार्टी पदाधिकारी, युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ