लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , कालापीपल तहसील के ग्राम सुकलिया निवासी कैलाशचद्र खाती ने लोकायुक्त पुलिस को ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा की शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ने अपनी पदस्थापना के दौरान भ्रष्टाचार कर आय से अधिक संपत्ति अवैध रूप से एकत्र की है। जिसमें बताया कि आष्टा में मकान, कालापीपल में मकान, आष्टा में पेट्रोल पंप, स्कॉर्पियो कार, अनेक मोटर साइकिल सहित अनेक प्लॉट आदि स्वयं के नाम से और बेनामी खरीद रखे हैं। शिकायत का सत्यापन उज्जैन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा द्वारा डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन राजेश पाठक से कराया तो उक्त इस शिकायत की तसदीक हुई और सचिव मुरलीधर शर्मा द्वारा आय से अधिक संपत्ति अवैध रूप से अर्जित करना पाया गया। जिसके चलते गुरूवार को डीएसपी राजेश पाठक एवं निरीक्षक रजनी तिवारी की टीम द्वारा आरोपी के आष्टा स्थित घर एवं दुकान तथा पेट्रोल पंप पर डीएसपी सुनील तालान की टीम द्वारा आरोपी के ग्राम बामुलिया मूछाली स्थित पैतृक आवास पर तथा निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले की टीम ने आरोपी के कालपीपल स्थित आवास पर सुबह 6 बजे एक साथ छापामारा।
आरोपी के घर से ब्याज पर रूपये उधार देने, अनेक प्लॉट के पेपर्स सहित बड़ी मात्रा में अनुपातहीन संपत्ति की जानकारी मिली है। आरोपी के घर से 1.5 लाख रुपए कैश, 6 लाख से अधिक सोने चांदी के जेवर मिले हैं। इसके अलावा टीम को दुकान में लगभग 50 लाख की टाइल्स और सेनेटरी का सामान मिला है। इतना ही नहीं इनके द्वारा अवैध राशि को जमीन में निवेश किया गया है। गुरूवार को कार्रवाई करने पहुंची टीम में स्टेनो एफएल पेंन्द्रे, सहायक ग्रेड 3 रमेश डाबर, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, नीरज राठौर, श्याम शर्मा, लोकेश बड़गोट्या, उमेश जाटव, अनिल अटोलिया, सुनील परसाई, राजेंद्र पवन एवं मनोज मांझी सहित 75 लोग शामिल थे ।
0 टिप्पणियाँ