हरदा (सार्थक जैन)। पर्यावरण प्रेमी विश्नोई समाज द्वारा आज विश्नोई समाज के संत डा. गोवर्धनराम जी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के समीप नहाडिया में बनाए जा रहे कचरा प्लांट के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंच कर कचरा प्लांट को लेकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन में हरदा के साथ ही चार जिले से विश्नोई समाज के लोगों भारी संख्या में उपस्थित हुए थे।
मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत सामरधा के अंतर्गत आने वाले ग्राम नहाडिया में प्रशासन द्वारा कचरा निपटान प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जिसमें हरदा जिले की चारों निकायों के साथ ही देवास जिले की निकायों सहित कुल 11निकायों से निकलने वाले कचरे के निपटान के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें आसपास की किसी भी ग्राम पंचायत से एनओसी नहीं ली गई। साथ ही इससे पर्यावरण प्रदूषण होगा जल प्रदूषित होगा । विश्नोई समाज ने कहा कि यदि यहां पर प्लांट बनाया जाता है तो समाज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगी।
विश्नोई समाज के संत डा. गोवर्धनराम जी ने कलेक्टर के नाम एडीएम सतीश राय को ज्ञापन सौंपकर कहा कि विश्नोई समाज पर्यावरण प्रेमी समाज है, जिसमें पर्यावरण की रक्षा को लेकर 363 लोगों ने अपने बलिदान दिया है। प्रशासन के द्वारा विश्नोई समाज के गांव नहाडिया के पास आरक्षित जमीन से ऊंची पहाड़ी पर प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है, जिससे बारिश में पानी नीचे आने से नलकूपों, नदियों एवं ग्राम कायागांव में बने 1200 एकड़ में बने तालाब का पानी दूषित होगा, जिससे ग्रामीणों एवं जीव जंतुओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा और पर्यावरण भी दूषित होगा।कायागांव में कमलकंद की खेती होती है। वहीं, अनेकों परिवारों द्वारा मछली पालन कर अपना जीवन यापन किया जा रहा है। तालाब का जल प्रदूषित होने से इन लोगों के जीवन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि यदि कचरा निपटान प्लांट को अन्यत्र स्थापित नहीं किया गया तो विश्नोई समाज बड़ा आंदोलन करेगा।विश्नोई समाज के लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे। पहले डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार नागू ज्ञापन लेने पंहुचे, लेकिन समाज के लोगों ने उन्हें ज्ञापन नहीं दिया। बाद में एडीएम राय ने ज्ञापन लेकर मंगलवार को समाज के प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर से मिलवाने का आश्वासन दिया तब विश्नोई समाज ने अपना ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण ओर जीव दया को लेकर विश्नोई समाज कि अपनी एक अलग पहचान है ।
0 टिप्पणियाँ