Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दस लाख रुपए कीमत के एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदा।   पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में एसडीओपी  अनुभाग हरदा के मार्गदर्शन में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन के नेतृत्व में दिनाँक 28.12.24 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की थाना सिविल लाईन हरदा का स्थायी वारंटी परमानंद पिता गोकुल प्रसाद विश्नोई निवासी ग्राम रेवापुर जो कि धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत फरार है । जो हंडिया से हरदा तरफ एक सफेद रंग की कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 47 सीए 4489 है से आ रहा है।

सूचना की तस्दीक सूचना पर थाना सिविल लाईन हरदा से टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया टीम के व्दारा बजाज शोरूम एवं हनुमान मंदिर के बीच आरोपी की दविश हेतु एम्बुज लगाया गया करीबन 15-20 मिनिट के पश्चात मुखबिर व्दारा बताये गये रजिस्ट्रेशन नम्बर की एक सफेद रंग की कार हंडिया तरफ से आते दिखाई दी। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका गया देखा कि कार के सामने वाली सीट पर थाना का स्थायी वारंटी परमानंद पिता गोकुल विश्नोई निवासी ग्राम रेवापुर बैठा था। तस्दीक एवं पूछताछ हेतु हमराह स्टाफ की मदद से कार के वाहर निकाला और वारंटी के साथ कार में बैठे दो व्यक्तियो को भी कार से बाहर निकालकर नाम पता पूछा जो अपना नाम रामदयाल पिता मंशाराम विश्नोई उम्र 62 साल नियासी ग्राम बैंडी थाना हंडिया एवं हरिशंकर विश्नोई पिता वालाराम विश्नोई उम्र 47 साल निवासी ग्राम नीमगाँव का होना बताया। 

आरोपियो की तलाशी - सुरक्षा की दृष्टि से स्थायी वारंटी परमानंद विश्नोई की जामा तलाशी ली गई जो तलाशी के दौरान वारंटी की लोवर की दाहिली जेब से एक सफेद रंग की पल्ली जिसमें भूरे मटमैले रंग का पाऊडर भरा मिला जो वारंटी से पाऊडर के संबंध में पूछा तो वारंटी परमानंद में उक्त पाऊडर एमडी ड्रग्स होना बताया। साथ में कार में बैठे उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई जिसमें हरिशंकर विश्नोई और रामदयाल विश्नोई ने हडबडाहट में अपने-अपने पास में रखी सफेद रंग पन्निया जिसमें उसी प्रकार का पदार्थ भरा हुआ था रोड पर फेंककर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा दोनों से पृथक-पृथक फेकी गई पन्नी में भरे पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई जिनके व्दारा फेकी गई पन्नि में एमडी ड्रग्स होना बताया जो आरोपीयो के कब्जे से पृथक-पृथक आरोपी परमानंद पिता गोकुल विश्नोई उम्र 49 साल निवासी ग्राम रेवापुर से 16 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती 3,20,000/- रूपये आरोपी रामदयाल पिता मंशाराम विश्नोई उम्र 62 साल निवासी ग्राम बैडी थाना हंडिया से 17 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती 3,40,000/- रूपये आरोपी हरिशंकर पिता बालाराम विश्नोई उम्र 47 साल निवासी ग्राम नीमगाँव से 20 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमती 4,00,000/- रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 

घटना में प्रयुक्त सुजुकी कंपनी की एक्सप्रेसो कार क्रमांक एमपी 47 सीए 4489 को चालक हरिशंकर विश्नोई से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 449/24 धारा 8/22 एनडीपीएसएक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी का इतिहास आरोपी परमानंद विश्नोई पिता गोकुल विश्नोई निवासी ग्राम रेवापुर का थाना सिविल लाईन हरदा के गुण्डान है जिसका नाम थाना के गुण्डान सूची में शामिल हैं आरोपी थाना सिविल लाईन हरदा का स्थायी फरार वारंटी है एवं आरोपी वर्तमान में थाना इंडिया के अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में फरार है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाईन एवं जिला हरदा के विभिन्न थाना पर हत्या, अडीबाजी, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब परिवहनअवैध खनिज परिवहन करने, गाली गुप्तार, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना जैसे विभिन्न धाराओं में करीब 15 अपराध पंजीबद्ध है। सराहनीय भूमिका निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि मनोज दुवे, उनि प्रकाश सोलंकी ,उनि मनीष चौधरी, सउनि दिनेश शेखावत, प्रआर 210 मनीष पठारिया,प्रआर 24 कुलदीप भदोरिया, प्रआर 38 प्रवीण रघुवंशी, आरक्षक 75 प्रदीप मालवीय, आरक्षक 206 उमेश पवार, आरक्षक 237 राहुल वर्मा आरक्षक चालक 232 सचिन चौधरी ,सैनिक 46 संतोष ओझा, सैनिक 121 गजेन्द्र की रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ