हरदा । भारतीय मजदूर संघ के बनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले श्रमिक संपर्क अभियान के अंतर्गत वन क्षेत्र के कई गांव में आज घर-घर जाकर श्रमिक संपर्क किया गया । भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री प्रबल पवार ने बताया कि श्रमिक संपर्क अभियान मे ग्राम सोडलपुर,आलमपुर,रहटगांव नजरपुरा धनगांव, छीरपुर, कासारणी, आम सागर, सीगनपुर ग्राम में संपर्क अभियान के तहत श्रमिकों से अपील की गई है कि संगठन से जुड़कर केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का एवं मूलभूत सुविधा का लाभ ले ।इस अभियान में सैकड़ो जनजाति कृषि ग्रामीण मजदूरों एवं कार्यकर्ता लोगों ने संघ में काम करने कि इक्छा जाहिर कि, वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी द्वारा बताया गया कि संपर्क अभियान के बाद संघ की जिला बैठक तय कर जो कार्यकर्ता संगठन में काम करने की इच्छा रखते हैं उन्हें आमंत्रित किया जाएगा एवं सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी इसके बाद जिला एवं ब्लॉकों नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी उसमें उचित व्यक्तियों को दायित्व दिया जाएगा जिससे हमारे संगठन की मजबूती हो एवं सभी जनजाति समाज को हमारे संगठन के माध्यम जोड़कर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके इसी प्रकार हरदा जिले में बनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के सभी कार्यकर्ता टोली वनाकर जिले की हर व्लाक में अभिनय चलाया जा रहा है
0 टिप्पणियाँ