भोपाल। मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार किस कदर फैला है इसका एक ओर ज्वलंत उदाहरण आज देखने में आया जब लोकायुक्त रीवा ने कार्यवाही करते हुए एसडीएम के रीडर को तहसीलदार का नक्शा तरमीम आदेश शिकायतकर्ता के पक्ष में करवाने के लिए चौदह हजार रुपए की रिश्वत लेते अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय से रंगेहाथों धर दबोचा। लोकायुक्त रीवा ने शिकायतकर्ता उमेश कुमार शुक्ला पिता भगवती प्रसाद शुक्ला उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट मझिगवां तहसील त्योथर जिला रीवा मध्य प्रदेश की शिकायत पर आरोपी शशि कुमार विश्वकर्मा खंड लेखक एवं रीडर अनविभागीय अधिकारी राजस्व त्यौंथर जिला रीवा मध्य प्रदेश को रिश्वत राशि 14,000 रुपए लेते हुए घटना स्थल कार्यालय अनविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग त्यौथर जिला रीवा से गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त को प्राप्त शिकायत के अनुसार आरोपी शशि कुमार विश्वकर्मा खंड लेखक एवं रीडर अनविभागीय अधिकारी राजस्व त्यौंथर जिला रीवा मध्य प्रदेश द्वारा शिकायतकर्ता से संयुक्त खसरा नंबर 329 बटांक के नक्शा तरमीम हेतु तहसीलदार त्यौंथर द्वारा दिए गए निर्णय के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी त्यौंथर के न्यायालय में विचाराधीन राजस्व प्रकरण में शिकायतकर्ता के पक्ष में एसडीएम साहब से आदेश करने हेतु ₹20000 रिश्वत की मांग की गई, जिसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया, शिकायत सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 11. 12.2024 को श्री परिहार के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी को ₹ 14,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है ।ट्रेपकर्ता अधिकारी जिया उल हक निरीक्षक कै साथ ट्रेप दल के 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की गई है ।
0 टिप्पणियाँ