Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसान 31 दिसम्बर तक कराएं अपनी फसल का बीमा, हरदा जिले में गेहूं,चना और सरसों फसल हैं अधिसूचित


हरदा (सार्थक जैन) । 
रबी फसल 2024-25 का फसल बीमा के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। उन्होने बताया कि जिले में गेहूं ,चना और सरसों फसल अधिसूचित की गई है। फसल बीमा के लिये गेहूं का प्रीमियम 675 रूपये प्रति हेक्टेयर, चने का प्रीमियम 594 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा सरसों का प्रीमियम 510 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। उन्होने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि जल्दी से जल्दी अपनी फसल का बीमा करवाएं, अंतिम तारीख का इंतजार न करें। उन्होने बताया कि बीमा कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका अनिवार्य दस्तावेज है। इनके अलावा बुवाई का प्रमाण पत्र भी जरूरी है।
उपसंचालक श्री यादव ने बताया कि ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा अपने संबंधित बैंक से करवाए। इसके लिए किसान भाई बैंक में अपना नवीनतम आधार कार्ड, और बोई गई फसल के बारे में बैंक को शीघ्र ही अवगत कराएं। उन्होने बताया कि अऋणी किसान जिन्होंने बैंक से केसीसी नहीं ले रखा है वो किसान भी अपने संबंधित बैंक या सीएससी सेंटर से अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। जो किसान डिफॉल्टर है वे भी सीएससी सेंटर के माध्यम से अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। फसल बीमा संबंधी अधिक जानकारी के लिए बीमा कंपनी प्रतिनिधि या कृषि विभाग के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ