Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ संपन्न


हरदा (सार्थक जैन) ।
जिला अधिवक्ता संघ, हरदा एवं पुलिस विभाग, हरदा के संयुक्त तत्वाधान में “हम होंगे कामयाब” अभियान अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 को जिला न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ सभागार में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय शांडिल्य , पुलिस विभाग हरदा से महिला थाना प्रभारी अंजना पाटिल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अपर्णा लोधी जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं अधिवक्ता संघ के सचिव सुदीप मिश्रा उपाध्यक्ष चंदन सिंह राजपूत, अधिवक्ता प्रियंका दुबे समेत समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे|
कार्यक्रम में अधिवक्ताओं, पुलिस अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने जेंडर आधारित हिंसा के उन्मूलन हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। अधिवक्ताओं और वक्ताओं ने समाज को जागरूक करने एवं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। आयोजन में जेंडर आधारित हिंसा के विभिन्न पहलुओं जैसे घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, और साइबर हिंसा के समाधान के लिए कानूनी जानकारी प्रदान की गई। “हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत सामूहिक प्रयासों और जनजागरूकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि महिलाओं को सुरक्षित और समान अवसर प्रदान करने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ