टिमरनी। वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक एवं वार्षिक कलेंडर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अग्रवाल भवन में आज रविवार को किया गया। बैठक में जिले एवं संभाग के पदाधिकारियों सहित टिमरनी तहसील के संगठन कार्यकर्ता पदाधिकारी सदस्य गण मौजूद रहे। युवा इकाई के नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल, संभागीय महामंत्री केशव बंसल, नव नियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक नेमा, जिला प्रभारी राजीव जैन, युवा इकाई के जिला अध्यक्ष शुभम बंसल का नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक नेमा, केशव बंसल, राजीव जैन ने संगठन शक्ति को मजबूत करने की बात करते हुए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । उन्होंने बताया करोड़ों की लागत से राजधानी भोपाल में वैश्य समाज का भवन तैयार हो चुका है जिसका लाभ वैश्य बंधुओ को मिलेगा, सदस्य संख्या बढ़ाने को लेकर स्थानीय इकाई को लक्ष्य देकर निर्देशित किया। इस दौरान नवीन कार्यकारिणी हेतु जिला स्तर पर टिमरनी से तीन-तीन सदस्यों सर्वसम्मति से चयन किया गया जो जिला संगठन में अपनी भागीदारी देंगे। जिला कार्यकारिणी के पश्चात तहसील स्तर पर नवीन कार्यकारिणी का भी शीघ्र गठन होगा।
बैठक में वैश्य समाज के नए वर्ष के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया । सभी सदस्यों को नव वर्ष कैलेंडर का वितरण किया गया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी संरक्षक ओमप्रकाश गोयल, रमेश अग्रवाल टिमरनी तहसील के प्रभारी सुनील मित्तल ,धर्मेंद्र सिंहल, संदीप सिंहल,आशुतोष सिंहल, डॉ विकास अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, लवकुश अग्रवाल, प्रखर जैन ,पुखराज जैन ,सौरभ जैन ,उदित जैन ,विकेश गोयल, राजीव साबू,अमित अग्रवाल, आशीष गर्ग नीतीश अग्रवाल विकेश गोयल, जितेंद्र अग्रवाल सहित वैश्य बन्धु मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ