जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुनील कुमार पटेल है, उसने एक केस के संबंध में एसडीएम से कहकर शिकायत को रफा-दफा करने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में सौदा डेढ़ लाख रुपए में तय हुआ।
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने एसडीएम नदीमा शीरी को हटाकर कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया है। उनकी जगह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शहपुरा का प्रभार सौंपा है। वहीं, ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। उसकी तैनाती कुंडम में रहेगी।
SDM के कैबिन में हुई लेन-देन की बात :
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शहपुरा भिटौनी निवासी संग्राम सिंह ने शिकायत की थी। इसके बाद मंगलवार रात को ड्राइवर को धनवंतरी नगर चौक से गिरफ्तार किया है। शिकायत के मुताबिक रिश्वत के रुपए की बात एसडीएम नदीमा शीरी के कैबिन में हुई थी, और उनके कहने पर ही ड्राइवर ने रुपए मांगे थे।
0 टिप्पणियाँ