कोरोना महामारी के चलते हरदा कृषि उपज मंडी में किसानों की लग रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंडी प्रशासन ने नये नियम लागू किया है। जिसके चलते मूंग बेचने आने वाले किसानों को पहले से बुकिंग करवाना होगी । जिन किसानों के पास मंडी प्रशासन एस एम एस भेजेगा उन्हें ही कृषि उपज मंडी में प्रवेश दिया जायेगा। पहले बुकिंग के लिए मंडी समिति द्वारा दो कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए है।
कृषि उपज मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मंडी समिति हरदा के प्रांगण में सोमवार 15 जून 2020 से उन्ही किसानों को मूंग विक्रय हेतु प्रवेश दिया जावेगा, जिन्होने मंडी की पूर्व से जारी व्यवस्था अनुसार बुकिंग करायी है तथा इन्हे उस दिन मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु मूंग लाने का मंडी से मेसेज प्राप्त हुआ हो। श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव हेतु मंडी में मूंग विक्रय हेतु अधिकृत फोन नम्बर पर कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपर्क कर बुकिंग हेतु व्यवस्था की गई है। इससे किसान को निर्धारित दिनांक पर अपनी फसल मंडी में लाने हेतु मेसेज किया जाता है। परंतु कई किसान बिना मैसेज के मंडी में मूंग बेचने ला रहे है। जिससे मंडी की नीलामी व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है।
मंडी प्रशासन द्वारा 15जून 2020 सोमवार से मूंग फसल हेतु केवल उन्ही किसानों को प्रवेश दिया जावेगा, जिन्हे इस हेतु मंडी से मेसेज प्राप्त हुआ हो। अन्य फसल में मेसेज प्राप्त होने की बाध्यता समाप्त की गई है। किसान बंधु अपनी फसल विक्रय करने के लिये स.उ.नि. श्री देवेन्द्र दशोरे, मोबाईल नम्बर 7987762228 एवं स.उ.नि. श्री नरेन्द्र सिंह देवड़ा मोबाईल नम्बर 7470774173 पर कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपर्क कर बुकिंग कर सकते है। मंडी प्रशासन ने कृषकों से अपील की है कि वे उपरोक्त व्यवस्था का पालन करते हुये मंडी संचालन में सहयोग प्रदान करें।

0 टिप्पणियाँ