Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरदा जिले में आज 08 मरीजो ने किया कोरोना को परास्त

हरदा जिले में आज 08 मरीजो ने किया कोरोना को परास्त

हरदा जिले में  कोरोना के  बढ़ते लगातार  मामलों के बीच में  एक राहत भरी  खबर  आई है । जिसमें  जिले के  8  कोरोना संक्रमित व्यक्ति  स्वस्थ होकर  डिस्चार्ज  हुए हैं । उक्त सभी संक्रमित व्यक्तियों का  इलाज  हरदा में आइसोलेशन सेंटर में रखकर किया जा रहा था। डाॅ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज दिनांक 21.08.2020 को कोविड केयर सेन्टर पालीटेक्निक कालेज हरदा, एवं कोविड केयर सेन्टर सीनियर बालिका छात्रावास खिरकिया से कुल 08 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे। जिनकी क्रमशः उम्र 51 वर्ष पुरूष ग्राम महेंद्रगांव, उम्र 50 वर्ष पुरूष ग्राम सालाबेडी, उम्र 27 वर्ष पुरूष ग्राम सालाबेडी, उम्र 30 वर्ष पुरूष वार्ड नं. 06 खिरकिया, उम्र 30 वर्ष पुरूष थाना छीपावड, उम्र 12 वर्ष बालक वार्ड नं. 06 खिरकिया, उम्र 60 वर्ष महिला वार्ड नं. 01 खिरकिया, उम्र 06 वर्ष बालिका ग्राम सांवलखेडा के निवासी है।        

डाॅ. किशोर कुमार नागवंशी ने सभी स्वस्थ्य हुये मरीजो को 07 दिनो तक होम कोरांटीन मे रहने की सलाह दी गई साथ ही सभी स्वस्थ्य मरीजो को आवश्यक दवाईयाॅ एवं काडा भी दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ