● सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाकर गणेश उत्सव मनाने पर रोक
● एसडीएम के आदेश पर पटवारियों ने करवाई मुनादी
हरदा - कोरोना कोविड-19 महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के पालन में एसडीएम हरदा द्वारा दिए गए आदेश के चलते अनुविभाग के पटवारियों ने अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाकर गणेश उत्सव सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाकर नहीं मनाने की जानकारी दी। मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को सूचित किया गया कि सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाकर गणेश उत्सव मनाने वालों पर एफ आई आर दर्ज होगी।
उक्त संबंध में आज ग्राम हनीफाबाद में मुनादी करवाने पहुंचे पटवारी राजीव जैन ने बताया कि एसडीएम हरदा श्री एच. एस. चौधरी द्वारा शासन के निर्देश अनुसार सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाकर गणेश उत्सव नहीं मनाये जाने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सार्वजनिक रूप से कोई भी व्यक्ति पंडाल लगाकर गणेश जी की स्थापना नहीं करेगा। पटवारी राजीव जैन ने बताया कि एसडीएम महोदय हरदा द्वारा दिए गए आदेश अनुसार भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध थाने में एफ आई आर दर्ज करवाने का प्रावधान है। उक्त बात को लेकर ग्राम कोटवार सुनील ने ग्राम में मुनादी करते हुए ग्रामीणों को उक्त सूचना दी।
गौरतलब है कि कोरोना का कहर जिस तरह के लगातार फैलता जा रहा है, हर किसी को अधिक एहतियात बरतने की आवश्यकता लग रही है। इसलिए देश में हर छोटे काम से लेकर बड़े पैमाने तक के कामों में भी कई तरह के बदलाव आए। इसी बीच तमाम धार्मिक कार्यक्रमों पर भी इसका खूब असर हुआ है। सभी धर्मों के सार्वजनिक कार्यक्रम पर शासन ने सख्ती दिखाते हुए रोक लगा दी है।
0 टिप्पणियाँ