● तवा डेम लबालब, लेवल से मात्र 4 फिट कम रह गया पानी
● यदि लगातार बरसात जारी रही तो कभी भी खुल सकते है गेट
● नदी के तटीय क्षेत्रों में ना जाये नागरिक, विभाग ने जारी की चेतावनी
नदापुरम संभाग में लगातार हो रही बरसात और मौसम विभाग भोपाल द्वारा जारी चेतावनी के चलते तवा डेम में शीघ्र ही अपनी क्षमता के अनुरूप 1160 फिट तक जलभराव हो सकता है। तवा परियोजना संभाग इटारसी के कार्यपालन यंत्री आईडी कुमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि तवा डैम का आज 21 अगस्त 2020 को दोपहर बांध का जल स्तर 1155.50 फीट हो गया है।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे में लगभग 1 मीटर पानी बढ़ रहा है। वर्तमान में वर्षा लगातार हो रही है एवं भारी बारिश की चेतावनी प्राप्त हुई है। इसी प्रकार वर्षा होने पर बांध का लेवल 1160 फीट कभी भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में तवा बांध के गेटों से पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है।
आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि तवा बांध से कभी भी पानी छोड़ने की संभावना को देखते हुए तवा बांध एवं तवा नदी के पानी से प्रभावित होने वाले दोनों तटीय क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थान पर रहे। नदी के बहाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधि ना करें। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि तवा नदी से प्रभावित होने वाले दोनों तटीय क्षेत्रों से जनता को दूर सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्थित करवाया जाए।
0 टिप्पणियाँ