तवा बांध के 9 गेट आज सुबह खुले, ऊपरी क्षेत्रों में हुई बरसात के चलते
नर्मदा नदी उफान पर
होशंगाबाद - मध्यप्रदेश में रूक रूक कर हो रही तवा बांध के कैचमेंट एरिया में बरसात के चलते तवा बांध लबालब हो चुका है। जलभराव की स्थिति 1163.20 मीटर पूर्ण होने के चलते आज फिर तवा डेम के 9 गेट सुबह खोल दिये गए है। डेम प्रबंधन से प्राप्त जाने के अनुसार तवा बांध से 9 गेट, 7 फिट ऊचाई तक खोलकर 105066 कयूसेक पानी सुबह 8.30 बजे से छोड़ा जा रहा है।
तवा डेम के गेट खोलने पर कलेक्टर होशंगाबाद ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं सीईओ जनपद को आदेशित करते हुए कहा कि तवा एवं वरना दोनों के ही गेट आज प्रातः 8:30 बजे खोले गए हैं अतः सभी सतर्क रहें एवं सतत निगरानी बनाकर रखें । उन्होंने कहा कि इससे नर्मदा का जलस्तर लगभग 3 से 5 फीट बढ़ने की संभावना है, किंतु यदि वर्षा के वेग में और अधिक तेजी आएगी तो अतिरिक्त गेट खोले जाएंगे जिससे नर्मदा का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है । उन्होंने जिले में स्थित समस्त बाल कंट्रोल रूम को सतर्क रहने एवं सतत नजर बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं। आम जनता को नर्मदा नदी के तटों पर जाने से मना किया गया है।
0 टिप्पणियाँ