जैन मंदिर के परिसर में स्थित कर्मचारी के मकान में खिड़की तोड़कर चोरी
मंदिर के कर्मचारी ने पुलिस को की शिकायत
हरदा नगर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, कल रात चोरों ने इंदौर रोड़ स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में स्थित कर्मचारी के मकान में खिड़की तोड़कर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के कर्मचारी चन्द्रगोपाल सिसोदिया ने इसके लिखित शिकायत पुलिस थाने हरदा में दी है। पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है।
श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के कर्मचारी चंद्र गोपाल सिसोदिया ने पुलिस थाने हरदा में की गई शिकायत में बताया कि कल दिनांक 27 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोर ने मंदिर परिसर स्थित उसके क्वाटर मैं खिड़की तोड़कर उसका मोबाइल फोन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक मोती की माला सहित कुल ₹46100 की चोरी कर ली है। घटना 27 व 28 अगस्त की दरमियानी रात की है। पुलिस द्वारा मंदिर के कर्मचारी चंद्र गोपाल सिसोदिया की शिकायत पर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
0 टिप्पणियाँ