Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नर्मदा नदी में आई बाढ़ से ग्रामों में भराया पानी, अनेकों ग्राम हुए जलमग्न

नर्मदा नदी में आई बाढ़ से ग्रामों में भराया पानी, अनेकों ग्राम हुए जलमग्न


रहवासी क्षेत्रो में भराया पानी, कई मकान डूबे, राहत शिविरो में ली लोगो ने शरण

हरदा जिले का टिमरनी विकासखण्ड 2 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ से घिर गया है। नर्मदा नदी से लगे दर्जनों गांव में पानी भरा चुका है जिससे ग्रामों में अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है। नर्मदा नदी से लगे गांव में 4-5 फिट पानी घरों में भरा गया है। अनुविभाग के समूचे नदी नाले उफान पर है, जिससे नगरीय ओर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ आ गई है। नर्मदा नदी क्षेत्र के नजदीक के ग्रामो का अधिकतर हिस्से में बाढ़ का पानी भरा गया है। टिमरनी तहसील के बाढ़ग्रस्त गांवों में प्रमुख लछोरा, पचोरा, शमशाबाद, छीपानेर, गोंदागांव खुर्द, कुही ग्वाड़ी आदि में जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त हो गया है। लोग कल से दिन रात घरों की छत पर रह अपना समय गुजार रहे। बाढ़ के चलते कई मकान डूब गये है, मवेशियों के बहने की भी जानकारी मिली है।

इन ग्रामो में नाव की सहायता से प्रशासन प्रभावितों को राहत शिविरो में शिफ्ट कर रहा। नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ने से आसपास के ग्रामो में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा। प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी। बाढ़ के चलते क्षेत्र में एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और पूरा राजस्व अमला तथा नगर में नगर पंचायत का अमला मुस्तैदी से तैनात होकर भ्रमण कर रहा है। 

- टिमरनी से संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✒️

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ