Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हंडिया हुआ जलमग्न, नाव से तहसील पहुंचे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व अमला

हंडिया हुआ जलमग्न, नाव से तहसील पहुंचे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व अमला


नर्मदा नदी में आई बाढ़ के चलते हरदा जिले का हंडिया नगर जलमग्न हो गया है। हंडिया नगर की सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। बाढ़ के चलते तहसील कार्यालय में भी 3 से 4 फीट पानी भरा चुका है। जिससे चलते तहसीलदार ओर नायब तहसीलदार अपने अमले के साथ नाव में बैठकर तहसील कार्यालय पहुंचे।

हंडिया नगर के हालातों का जायजा लेने तहसीलदार ओर नायब तहसीलदार पटवारीयों के साथ नाव से नगर में भ्रमण कर रहे है। तहसील कार्यालय में पानी भराने के चलते कोई खास नुकसान नहीं हुआ है यह सब नाइट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और पटवारियों की सजगता के चलते हुआ। कर्मचारियों ने तहसील का रिकॉर्ड सुरक्षित करके तहसीलदार के डायस के ऊपर रखवा दिया था जिससे किसी प्रकार के कागजातों का नुकसान नहीं हुआ।

 एसडीएम ओर तहसीलदार ने सभी पटवारीयों को अपने अपने गांव में बाढ़ के हालात लेने रवाना करवाया है। बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा पूर्व में ही निकली बस्तियों को खाली करवा लिया गया था इससे किसी प्रकार की जनहानि होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि नगर के सड़कों पर और घरों में खड़े लोगों के दोपहिया और चार पहिया वाहन 3 - 4 फिट तक पानी में डूब गए हैं। इस से नुकसान का आंकलन बाढ़ का पानी उतरने के बाद ही हो पाएगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ