● मानव अंग तस्करी गिरोह से जुड़ा सिराली मामला – शाह
● अपराध ओर अपराधियों पर नियंत्रण नहीं – गार्गव
हरदा – जिले के सिराली थाना क्षेत्र में हुई आदिवासी समाज की नाबालिग बालिका की निर्मम हत्या को लेकर आज एक बार फिर कांग्रेस ने पुलिस और भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा किया साथ ही दोषी अधिकारियो को निलंबन कर मामले की जांच CBI से कराने की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिराली की आदिवासी नाबालिग बालिका की हत्या पर कई सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा वर्तमान पुलिस अधीक्षक जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। संगीन अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले से दो-दो मंत्री होने के बावजूद भी जिले की स्थिति बेहद खराब है। वही अभिजीत शाह ने आरोप लगाया कि अभी तक दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की कोई मंशा है तो दोषी अधिकारियों को तुरंत हटाया जाना चाहिए। यह लोग जांच को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में नाबालिग को न्याय मिलना मुश्किल है। मामले की जांच CBI से कराना चाहिए। क्योकि ये मामला मानव तस्करी ओर अंग तस्करी से जुड़ा हो सकता है। अगर हमारी मांगे नही मानी तो हम लॉकडाउन तोड़कर आंदोलन कर बालिका को न्याय दिलाएंगे।
इनका कहना है-
यह केवल प्रेम प्रसंग का मामला नहीं जो बोल कर पुलिस दबाना चाहा रही है। इस मैं कहीं ना कहीं देह व्यापार या अंग व्यापार से कोई रैकेट जुड़ा हुआ है। इसके तार अजमेर तक जाते हैं।
सीबीआई जांच या फिर सीआईडी से जांच होनी चाहिए
अभिजीत शाह
-हरदा से संवाददाता विजय ठाकुर की विशेष रिपोर्टर✍️
0 टिप्पणियाँ