Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्टेट हाईवे पर गोली मारकर युवक की हत्या पुलिस जुटी जांच में

स्टेट हाईवे पर गोली मारकर युवक की हत्या पुलिस जुटी जांच में

हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत होशंगाबाद खंडवा स्टेट हाईवे पर शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने स्कूटी से टिमरनी लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक का शव शासकीय चिकित्सालय पहुंचा कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस कप्तान मनीष कुमार अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार टिमरनी निवासी अजबसिंह नामक युवक की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा होशंगाबाद खंडवा स्टेट हाईवे पर स्थित ग्राम गांव छिदगांव मेल के पास गोली मारकर कर दी है । मृतक टिमरनी निवासी अजब सिंह प्रजापति है, बताया जा रहा है कि मृतक अपने एक साथी के साथ ग्राम छिदगांव से टिमरनी आ रहा था। फिलहाल आरोपी अज्ञात है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे।

मृतक के साथी ने बताया कि वो और उसका साथी ग्राम छिदगांव से रुपए लेकर टिमरनी की ओर आ रहे थे, इस दौरान बीच रास्ते मे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें पीछे से रोका और गोली चलानी चाही, लेकिन गोली नहीं चल पाई। फिर उनके द्वारा कुछ दूर आगे जाकर सामने से गोली चला दी गई। एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू कर हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है। वहीं आरोपी की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। हमारे द्वारा पड़ोसी जिले होशंगाबाद से भी आरोपियों को पकड़ने के लिए सहायता ली जा रही है। जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

 

उक्त घटना कल देर रात की बताई जा रही है पुलिस द्वारा मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ