फर्जी ट्रांसफर, पदस्थापना ओर भ्रष्टाचार के मामले में सहायक लेखाधिकारी जनपद टिमरनी से जिला पंचायत हरदा अटैच
हरदा जिले की टिमरनी जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक लेखाधिकारी मंजूर खान को सीईओ जिला पंचायत हरदा श्री दिलीप कुमार यादव ने फर्जी ट्रांसफर, पदस्थापना ओर भ्रष्टाचार के मामले में पंचायत राज संचालनालय भोपाल से प्राप्त आदेश के पश्चात जनपद पंचायत टिमरनी से जिला पंचायत हरदा में अटैच किया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री यादव ने गत 26 अगस्त को जारी आदेश क्रमांक 3671 में कहा कि पंचायत राज संचालनालय भोपाल से प्राप्त आदेश क्रमांक 6851 दिनांक 24 अगस्त 2020 से प्राप्त शिकायत अनुसार जनपद पंचायत टिमरनी में फर्जी रूप से पदस्थ एवं भ्रष्टाचार युक्त सहायक लेखाधिकारी मंजूर खान पर कार्यवाही करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि उक्त शिकायत की जांच हेतु जांच समिति गठित की गई है। उक्त कारण से जांच कार्य के कारण उन्हें जनपद पंचायत से जिला पंचायत में संलग्न किया गया है।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत टिमरनी के सहायक लेखाधिकारी मंजूर खान के द्वारा किये गए उक्त फर्जीवाड़े ओर भ्रष्टाचार को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट संजय अग्रवाल ने सूचना के अधिकार अंतर्गत जानकारी प्राप्त कर उक्त शिकायत की थी। मामले की जांच समिति के द्वारा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ