वर्षों से लंबित मांगों के निराकरण नहीं होने से पटवारी बस्ते रखकर करेंगे आंदोलन
हरदा - जिले के पटवारी विभागीय रवैये से दुखी होकर आंदोलन को मजबूर हो गये है। वर्षों से अपनी न्यायोचित ओर वाजिब मांगो के निराकरण के लिए बार बार ज्ञापन दे चुके जिले के पटवारीयों ने आंदोलन का मन बना लिया है। इसी को लेकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ के संरक्षक काका कोदरसिंह मौर्य के नेतृत्व में हरदा जिले के पटवारियो के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा को आज एक ओर ज्ञापन सौंप कर 1 सितम्बर तक मांगों का निराकरण नहीं होने पर बस्ता बंद आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कही है।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपूत एवं सचिव सुभाष मर्सकोले ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हरदा जिले के पटवारी विगत काफी वर्षों से अपनी न्यायोचित मांगों के निराकरण के लिए मांग कर रहे हैं, किंतु कलेक्टर महोदय के आदेश के बावजूद भू-अभिलेख कार्यालय ओर तहसील कार्यालयों में हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मांगों के संबंध में उन्होंने बताया कि पटवारी मोनिका पटेल के परिजन के अनुकंपा नियुक्ति के मामले से लेकर पटवारी हीरालाल उपरारिया को कोरोना योद्धा घोषित कर उसके परिजनों को सहायता राशि सहित अनुकंपा नियुक्ति का मामला हो या फिर वर्ष 2006 से द्वितीय समयमान का वेतन एरियर देने का मामला हो इसके साथ ही जिले भर के पटवारी साथियों की सर्विस बुक, पासबुक में विगत काफी लंबे समय से एंट्री नहीं की गई है, निलंबित पटवारियों के बहाल होने के पश्चात उनके वेतन भत्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसी ही अपनी मूलभूत अनेकों मांगों को लेकर जिले के पटवारी त्रस्त हो गए हैं। उक्त सभी मामलों को लेकर यदि 1 सितंबर तक कार्यवाही नहीं की जाती है तो हरदा जिले के पटवारी अपना बस्ता रख के आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी।
उन्होंने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर विगत 2 वर्ष से लगातार हम ज्ञापन पर ज्ञापन दे रहे हैं परामर्श दात्री की हुई 2 वर्ष पहले की बैठक के दौरान भी कलेक्टर महोदय द्वारा एक माह में सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया था जो कि आज तक निराकृत नहीं हो पाई है। इन सभी से जिले भर के पटवारी त्रस्त है। कुछ मामलों में पटवारियों की शिकायत पर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ विभागीय जांच काफी लंबे समय से की जा रही है, जोकि न्याय को प्रभावित करती है । इन सभी बातों को लेकर पटवारियों ने आज कलेक्टर हरदा श्री अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर श्री वर्मा को ज्ञापन सौंपते समय मध्य प्रदेश पटवारी संघ के संरक्षक काका कोदर सिंह मौर्य के साथ ही अन्य पदाधिकारियों में नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं सुमेर सिंह राजपूत, सुभाष मर्सकोले, अशोक मालवीय, राजीव जैन, संतोष गौर, फूल सिंह उईके आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ