ग्राम विकास समिति के युवाओं ने बदहाल सड़कों को सुधारा
ग्रामीणों ने की मुक्तकंठ से प्रशंसा
डोलरिया - पुण्य सलिला मॉ नर्मदा के अंचल के लोग अपनी सेवा भावना ओर कर्मठता के लिए पहचाने जाते है। आज फिर अपनी सेवा भावना की मिशाल डोलरिया ग्राम के युवाओं ने प्रस्तुत की। युवाओं ने बदहाल हो चुकी सड़कों की मरम्मत करके प्रशासन को बता दिया कि हम आपकी खैरात के मोहताज नहीं है।
डोलरिया ग्राम विकास समिति के युवाओ ने सड़कों की मरम्मत कर ग्रामीणों का दिल जीत लिया। सड़क सुधार के कार्य में उम्मीद से ज्यादा लोगो ने ग्राम विकास कार्य (गडढे भरने) में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की, जिसके चलते सभी के अथक प्रयास तथा मेहनत से सड़क की बदहाल स्थिति को सुधार कर रख दिया।
ग्रामीणों ने ग्राम विकास समिति ओर युवाओं की इस कार्य के लिए मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ग्रुप के युवाओं ने इस दौरान कहा कि हम तथा हमारा ग्रुप भले ही लोगो की नजर में जो भी हो किंतु अगर हमारे द्वारा किये गए प्रयास से एक भी दुर्घटना होने से टलती है तो जरूर ही ईश्वर के दिल मे हमारा स्थान होगा। समिति ने सभी के सहयोग तथा साथ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। युवाओं ने कहा कि हमारे ग्राम की छवि पहले जो भी रही हो उसे सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे तथा ग्राम में रहने बाले सभी युवाओ मे एकता बनाकर मिलकर नया कीर्तिमान रचेंगे।
0 टिप्पणियाँ