खराब हुई फसलों का सर्वे अभियान शुरू करने के निर्देश दिए कृषि मंत्री ने
भोपाल - मध्यप्रदेश में असमय और लगातार हुई बारिश एवं अज्ञात बीमारियों के चलते नष्ट हुई सोयाबीन की फसल का शासन द्वारा सर्वे कराए जाने के निर्देश समस्त जिला कलेक्टरों को दिए हैं। उक्त संबंध में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार किसानों के साथ है उनका किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
कृषि विभाग मध्यप्रदेश के अधिकृत फेसबुक पेज पर ट्वीट करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसान भाई ना हो चिंतित परेशान खराब हुई फसलों का सर्वे अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी जिला कलेक्टर को खराब हुई सोयाबीन की फसल के व्यापक सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में मुनादी करवाकर कैंप लगाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में सोयाबीन की खराब हुई फसलों का सर्वे किया जाएगा और मौके पर ही इसका पंचनामा तैयार किया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ