आधार कार्ड के कारण फसल बीमा से वंचित किसानों को भी मिलेगा लाभ
कृषि मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर चर्चा कर समस्या दूर की
हरदा/भोपाल । आधार कार्ड नहीं होने के कारण फसल बीमा योजना से वंचित हुए किसानों को भी अब बीमा का लाभ मिल सकेगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने आज केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर चर्चा कर अनुमोदन प्राप्त कर लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 सितंबर से फसल बीमा के 4.5 हजार करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान करने की घोषणा कर चुके हैं, इसके पूर्व 80 हजार लाभ से वंचित हो रहे किसानों के हित में बड़ा फैसला हो गया।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने फसल बीमा योजना की अवधि बढ़ाने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का प्रदेश के किसानों की ओर से आभार जताते हुए बताया कि इस वर्ष अतिवर्षा से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसल बीमा की अवधि बढ़ाने से राज्य के किसानों को क्षतिपूर्ति मिल सकेगी।
0 टिप्पणियाँ