गौशाला निर्माण हेतु गरीब भूमिहीन किसानों को बेदखल ना किया जाये - अजाक्स
हरदा- गौशाला निर्माण हेतु भूमिहीन कब्जा धारी अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों की कृषि भूमि लिए जाने एवं नगर पालिका हरदा के कचरा कलेक्शन वाहन चालक के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने वाले के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही किए जाने के संबंध में अजाक्स ने कलेक्टर हरदा के नाम डिप्टी कलेक्टर रीता डहेरिया को ज्ञापन सौंपा।
अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले ने चर्चा करते हुए बताया कि हरदा जिले की तहसील हरदा के ग्राम झाड़पा निवासी अनोखीलाल, घनश्याम, गिरधारीलाल, इमरत लाल एवं ग्राम छिदगांव तमोली तहसील रहटगांव के रामनाथ आ. मुन्नालाल व अन्य लोगो द्वारा कलेक्टर हरदा को दिए आवेदन पत्र की प्रति उपलब्ध कराकर अवगत कराया गया कि वह विगत 60-65 वर्षो से ऊक्त भूमि पर काबिज होकर कृषि कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते चले आ रहे हैं। वह प्रति वर्ष शासन को जुर्माना भी अदा करते चले आ रहे हैं । उक्त भूमि को गौशाला निर्माण हेतु अधिग्रहित कर उन्हें बेदखल किया जा रहा है । जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होगी। अजाक्स द्वारा दिये गए ज्ञापन में मांग की गई है कि हरदा जिले की जिस भी ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है उस ग्राम पंचायत का सर्वे कराया जाकर निजी भूमि स्वामी जिनके द्वारा शासकीय भूमि पर भी कब्जा कर खेती की जा रही है ऐसी भूमि अथवा ग्राम पंचायत में अन्य शासकीय भूमि का चयन गौशाला निर्माण हेतु किया जावे।
साथ ही नगर पालिका हरदा में पदस्थ कचरा कलेक्शन वाहन चालक राजेश आत्मज नर्मदा प्रसाद सोनेर के साथ शासकीय कार्य कचरा एकत्रित करने के दौरान रॉयल सिटी कॉलोनी निवासी अनिल शर्मा द्वारा गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की गई है के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की गई ।
इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले, संभागीय सचिव रामचंद्र सांवरे, हरदा ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप कलोसिया, सचिव प्रभुदयाल पिपलोदे, पीड़ित राजेश सोनेर, मिथुन कलोसिया, विकास घावरी सहित आवेदनकर्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ