Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ठंड के चलते स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, इन कक्षाओं के बच्चों के मजे, जिला अधिकारी ने जारी किए आदेश, जानें

हरदा । प्रदेश में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। शीतलहर के कारण बड़े शहरों के बाद अब हरदा में स्कूलों का समय बदल गया है। पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे के बाद शुरू होंगे। यह बदलाव बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हरदा में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी ने सभी स्कूलों के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी का आदेश दिया है। अब कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेगा। यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा, चाहे वो सीबीएसई, आईसीएसई या किसी भी अन्य बोर्ड से संबंधित हों। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह के आदेश के बाद कल शुक्रवार से ही यह नियम लागू हो जायेगा ।

कलेक्टर से अनुमोदित जिला शिक्षा अधिकारी जारी आदेश के अनुसार हरदा जिला अंतर्गत तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण समस्त शासकीय / अशासकीय/ सी.बी.एस.ई./ आई.सी.एस.ई/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा नर्सरी से 8वीं तक की समस्त शालाओं का संचालन किसी भी स्थिति में दिनांक 13.12.2024 से प्रातः 9:00 बजे से पूर्व न किया जावेगा। परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत संपन्न कराई जायेंगी।उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होकर आगामी आदेश तक लागू रहेगा।
कड़ाई से नियमों के पालन के आदेश

कलेक्टर आदित्य सिंह ने स्कूलों का समय बदलने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगे। यह आदेश सभी सरकारी, गैर-सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए है। दरअसल, ठंड के मौसम में बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, इसलिए इस दौरान उनकी सेहत का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है। इसलिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ